प्रीतम मुंडे बनी सर्वाधिक लोकप्रिय सांसद
बीड युदस: स्व. गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे देश की सर्वाधिक लोकप्रिय सांसद बन गई हैं। कारण चाहे कुछ भी रहा हो, आकड़े कहते हैं कि उन्होंने महाराष्ट्र के बीड लोकसभा उप चुनाव में 6.96 लाख मतो के अंतर से विजय अर्जित की है। इस प्रकार प्रीतम मुंडे ने इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा बनाये गये कीर्तिमान तथा उससे पूर्व पश्चिम बंगाल में माकपा के अनिल बसु के कीर्तिमान को तोड़ दिया है।
घर 4 दीवारी से नहीं 4 जनों से बनता है, परिवार उनके प्रेम
और तालमेल से बनता है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक