Monday, August 1, 2022
❤️🙏 मेरी #पुष्पांजलि 🙏❤️
*विनीत नमन* #माता सुशीला देवी रेलन 90 वीं वर्षगांठ की स्मृति में - 4 अग 2022.
मैं जो भी लिखता हूं, समाज में करता हूं, #मां तेरे #संस्कारों का प्रताप ही तो है।
तेरा पोता मोहित भी अच्छे पद पर आसीन होकर, #पर्यावरण संरक्षण का 'गैससं' आरम्भ किया है। वो नदी #स्वच्छता और #वृक्षारोपण से भौतिक शुद्धी अभियान चला रहा है। जबकि मैं दो दशक से #वैचारिक शुद्धता का अभियान चला रहा हूं।
#माँ, मेरी माँ, (एक #आदर्श जीवन)
#माता #सुशीला देवी #रेलन की स्मृति में - जीवन यात्रा 90 वर्ष पूर्व, 4 अगस्त 1932 से आरंभ होकर 27 वर्ष पूर्व, 17 मई 1995 तक भारी #संघर्षशील चली।
वैसे तो माँ चाहे किसी की भी हो, बस माँ ही होती है। माँ, जो गर्भ से मृत्यु तक, हर पल अपने #बच्चों के हर दुःख सुख की साथी! जिसकी गोद, हर पीड़ा का हरण करती है। अपने बच्चों की वो भगवान होती है। क्योंकि जब किसी भी कष्ट में होने पर, भगवान के बाद एक वही होती है, जिस पर हम सबसे अधिक आस लगा सकते व रखते हैं।
माँ, तो बस माँ होती है, बच्चों में उसकी जाँ होती है। मेरी माँ तो वास्तव में सबसे निराली थी। उतनी ही #निराली थी, उसकी #जीवन गाथा।
आपके जीवन की यात्रा जो 90 वर्ष पूर्व, 4 अगस्त 1932 से आरंभ होकर 27 वर्ष पूर्व, 17 मई 1995 तक चली। कठोर कष्ट झेलती रही, किन्तु #सहनशील जीवन के अंत तक #अनुकरणीय #अविस्मरणीय।
बचपन ही नहीं आज भी, वृद्धावस्था में भी जीवन प्रयन्त, हर पल जब भी तुझे मैं स्मरण करता हूँ, भाव विहल हो जाता हूँ। माँ, तूं स्मरण बहुत आती है, ....
तत्कालीन जीवित 5 भाई बहनों में सबसे बड़ी, एवं प्रभाकर शिक्षित अति विनम्र मृदु भाषी होने व सबसे स्नेह रखने वाली, होने के कारण अपने पास पड़ौस में सबके सम्मान की पात्र रही।
साथ ही हमारे नानके, एवं दादके परिवार, विभाजन के उस काले साये की #विभीषिका से निकल, संभल चुके थे, किन्तु हमारे माता पिता दोनों के ही परिवारों ने किसी भी उपदान पर आश्रित नहीं होने व कठोर जीवन जीने का मार्ग चुना था।
यही कारण था कि अपने माता पिता को हमने, सदा *कठोर जीवन* का अनुपम उदहारण प्रस्तुत करते पाया। संभवत: यही संस्कार की सशक्त कड़ी बन कर उभरती है।
ये तेरे #पुनीत संस्कार ही तो हैं, मेरा भाई अपनी भाभी का लक्ष्मण है। और हम सब बहु को बेटी और दामाद को पुत्रवत स्नेह करते हैं। -तिलक
17, मई 2015 आज 20 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन

20 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन
स्व. सुशीला देवी रेलन जी, की 20 वीं पुण्य तिथि ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी रविवार 17 मई 2015. 20 वर्ष पूर्व आपने नश्वर शरीर त्याग दिया, किन्तु हमारे ह्रदय मंदिर में आप सदा ही #विराजमान रही हैं। गत् 23 नवं 2021, पिता श्री भी तेरे धाम को प्रस्थान कर गए। हम सब आप दोनों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
माँ, जो गर्भ से मृत्यु तक, हर पल अपने बच्चों के हर दुःख सुख की साथी, जिसकी गोद हर पीड़ा का हरण करती है। माँ तो बस माँ होती है, बच्चों में उसकी जाँ होती है।
#बचपन ही नहीं #वृद्धावस्था व् जीवन के अंत तक हर पल जब भी तुझे स्मरण करता हूँ भाव विहल हो जाता हूँ। माँ, तेरी याद बहुत आती है, ....
अब मेरे दामाद सिद्धार्थ, दो नाती आद्विक व एक नन्हा कीष् भी हो गए; पर माँ, तूं स्मरण बहुत आती है।।
http://t.me/ydmsjsh
तिलक- संपादक युगदर्पण मीडिया समूह, 9971065525, 9540007991, 9910774607.
व्याप्त #नकारात्मक मीडिया के #सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प
-युगदर्पण ®2001 मीडिया समूह #YDMS👑 -तिलक संपादक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment